You are here
Home > breaking news > चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने विकराल रूप धारण कर लिया, एक की मौत

चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने विकराल रूप धारण कर लिया, एक की मौत

चक्रवाती तूफान 'तितली' ने विकराल रूप धारण कर लिया, एक की मौत

Share This:

चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने विकराल रूप धारण कर लिया है और ये ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर पहुंच गया है। ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में गुरुवार सुबह दस्तक देने के बाद बेहद प्रचंड चक्रवात तितली के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए तथा कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ओडिशा के तटीय इलाकों में इस वक्त 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तूफान के कारण गोपालपुर और बेरहामपुर में कई पेड़ उखड़ गए हैं और लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चक्रवात से कम से कम तीन जिलों में भारी बारिश हुई और बिजली तथा संचार की समस्या पैदा हुई। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने कहा, ‘कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ या राज्य के किसी हिस्से से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गंजम और गजपति जिलों में थोड़ा नुकसान हुआ।’ निचले इलाकों में रहने वाले 10,000 लोगों को बुधवार रात ही सरकारी आश्रय में भेज दिया गया है। चक्रवात तूफान के कारण गोपालपुर में मछली पकड़ने वाली नाव पलटी, 5 मछुवारे थे सवार, आपदा और बचाव दल ने सभी पांच मछुआरों को बचाया। मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद राज्य में और तितली तूफान का प्रभाव नहीं रहेगा, मगर तटीय जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। चक्रवाती तूफान तितली का डर अब समाप्त हो गया है। इस तूफान ने राज्य में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं कर पाया है। विशेष रूप से इस तूफान के चलते एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Top