You are here
Home > slider > अनंतनाग में 1 आतंकी को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अनंतनाग में 1 आतंकी को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Share This:

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि, सेना और आतंकियों के बीच चली इस मुठभेड़ में एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है। दरअसल, कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी एक पिकेट पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने इस हमले को नाकाम कर दिया।

वहीं आतंकियों की तलाश में अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल अनंतनाग के रानीपुरा इलाके को सेना ने घेर लिया है ऐर बाकी आतंकियों को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब, है कि पिछले काफी समय से आतंकी पुलिस और उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Top