You are here
Home > slider > डीन जोंस: एशिया कप में अगर भारतीय टीम लगातार मैच खेलती है तो कोई मरे नही जाएगा।

डीन जोंस: एशिया कप में अगर भारतीय टीम लगातार मैच खेलती है तो कोई मरे नही जाएगा।

Share This:

पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी और अब कॉमेंटेटर बन चुके डीन जोंस ने भारत को लेकर एक बयान दिया- ‘डीन जोंस का कहना है, कि अगले महीने से एशिया कप शुरू हो रहे है अगर एशिया कप भारतीय टीम लगातार दो मैच खेल लेती है तो कोई मरे नही जाएगा।

बता दें, कि एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एशिया कप-2018 क्वालीफायर विजेता टीम आपस में भिड़ेंगी।

भारत को 18 सितंबर को एशिया कप के अपने पहले मैच में क्वालीफायर जीतने वाली टीम से मुकाबला करना होगा और अगले ही दिन भारत को पाकिस्तान से सामना करना होगा।

डीन जोंस का मानना है, कि भारत के लगातार दो दिन खेलने से भारत को कोई समस्या नही होनी चाहिए। भारतीय खिलाड़ी काफी फिट है। किसी को कोई दिक्कत नही होगी। सब ठीक से हो जाएगा।

Leave a Reply

Top