You are here
Home > slider > पीएम मोदी के कार्यक्रम में आ रही लाभार्थियों से भरी बस फायरिंग की चपेट में, 3 घायल

पीएम मोदी के कार्यक्रम में आ रही लाभार्थियों से भरी बस फायरिंग की चपेट में, 3 घायल

Share This:

जयपुर में नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों के मिलने से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां लाभार्थियों को लेकर एक बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी कि तभई रास्ते में वो गैगंवार का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य और केंद सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर बीती रात ये बस जैसलेमर से जयपुर जा रही थी कि तभी जोधपुर रास्ते के पास बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में ये बस आ गई। वहीं बस में मौजूद 3 लाभार्थी घायल हो गए। घायलों को नागोर के जेएलएल अस्पताल में भर्ती करया गया है।

वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मोदी अब तक सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए लाभार्थियों से संवाद करते रहे हैं। ये पहली बार होगा जब मोदी सीधे लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे, लेकिन इससे पहले ये दुखद खबर आई है।

 

Leave a Reply

Top