You are here
Home > slider > पहले बेटे और अब मां ने लगाई, विराट-अनुष्का को फटकार

पहले बेटे और अब मां ने लगाई, विराट-अनुष्का को फटकार

Share This:

आपको याद ही होगा, कि 16 जून को विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का वीडियो शेयर था, जिसमें अनुष्का एक शख्स को सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर ड़ाटती नजर आ रही थीं, वही कुछ समय बाद ही कचरा फैलाने वाले शख्स अरहान सिंह ने सोशल मीडिया पर अनुष्का को कहा था, कि मेरे कचरें से ज्यादा तो आपकी बातों में कचरा था।

आपको बता दें, कि विराट-अनुष्का की इस हरकत पर अब अरहान की मम्मी ने इंस्टाग्राम पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होने लिखा- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सफाई के नाम पर हम आपकी तरह वीडियो शेयर करके पब्लिसिटी नहीं चाहते। आप दोनों ने गोपनीयता के अधिकार का हनन करते हुए, वीडियो शेयर किया, लाखों फॉलोअर्स और पीआर के द्वारा आप अपनी फील्ड में मेरे बेटे को शर्मिंदा किया। आप जो भी हों, आपको कैंपेन करने के लिए चाहे कितने भी पैसे मिलते हो।

बतौर मां मैं यह बताना चाहती हूं, कि आपने मेरे बेटे अरहान सिंह का चेहरा धुंधला ना करके ना सिर्फ उसे सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है, बल्कि उसके लिए खतरा भी पैदा कर दिया है, जिससे में अपने बेटे की सुरक्षा के लिए काफी चिंतित हूं।

Leave a Reply

Top