You are here
Home > slider > पॉलीथीन मुक्त गंगा के लिए डीएम ने शुरू किया अभियान

पॉलीथीन मुक्त गंगा के लिए डीएम ने शुरू किया अभियान

Share This:

कानपुर।  पॉलीथीन मुक्त गंगा अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने मुहिम तेज़ कर दी हैं। शनिवार सुबह से ही परमट घाट पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने घाटों पर गंगा को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाते हुए शपथ भी दिलाई। जहां खुद डीएम सुरेंद्र सिंह और महापौर प्रमिला पांडेय ने घाट के आसपास निरीक्षण किया और खुद भी नाव द्वारा गंगा से पॉलिथीन निकालकर पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरुआत कर दी। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है, इस मौके पर सूबे के मुखिया शहर में रहेंगे जहां वे शहर के घाटों को प्लास्टिक मुक्त गंगा की घोषणा करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीमें गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त की मुहिम छेड़ी हुई है। जहाँ आज घाट पर जिला प्रशासन की टीम ने पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत गंगा के आसपास सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए कई संस्थाए आगे आ कर काम कर रही है लेकिन अभी भी कुछ चीज़ों पर रोक नही लग रही है क्योंकि स्वच्छ बनाने वालों की संख्या कम है और बिगाड़ने वालो की संख्या ज्यादा है यह पाप है और जुर्म है जो भी प्लास्टिक बेच रहा या खरीद रहा हैं उस पर हमारी पैनी नजर हैं जो भी गंदगी करते हुए पाया जाएगा उस पर मजिस्ट्रेट की टीम 133 और 144 और नगर निगम के अधिकारी जुर्माना लगा कर कार्यवाई करेंगे। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि गंगा किनारे रहने वालों या कोई भी व्यक्ति जिन्हें गंगा की चिंता नही है और जो प्लास्टिक या किसी भी ऐसी चीज़ का प्रयोग गंगा को प्रदूषित करने में करता है वह आज ही समझ ले और प्लास्टिक का प्रयोग तत्काल बन्द कर दें अन्यथा इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। इस दौरान सभी ने गंगा नदी को स्वच्छ ,अविरल बनाने का संकल्प लेकर शपथ ली।
हिंद न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र कुमार

Leave a Reply

Top