You are here
Home > breaking news > CSK ने RCB को 6 विकट से हराया

CSK ने RCB को 6 विकट से हराया

Share This:

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 35वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहा टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम, 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर महज 127 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत के लिए 128 रनों का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट रहते ही यह मुकाबला आपने नाम कर लिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 127 रन ही बना पाई. RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का रहा जिन्होंने 53 रनों की पारी खेली वहीं टिम साउदी के इलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच पाए टिम साउदी ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली.  इस मैच में RCB के बल्लेबाज चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की फिरकी के सामने बेबस नजर आए।

रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी था। वहीं  हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए, जिसमें एबी डिविलियर्स का बहुमूल्य विकेट शामिल था। लुंगी नगीदी एवं डेविड विली ने एक-एक सफलता हासिल की, दो खिलाड़ी रन आउट हुए भी हुए।

 

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), ध्रुव शोरे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Top