You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > रोड़ हादसे में छात्र की मौत,भड़के ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

रोड़ हादसे में छात्र की मौत,भड़के ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

रोड़ हादसे में छात्र की मौत, भड़के ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

Share This:

आदर्शमण्डी क्षेत्र के मेरठ करनाल राजमार्ग पर टिटौली गांव में तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, गुस्सांए ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख कर जाम लगा दिया, छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए हाईवे को जाम कर दिया है दरअसल घटना जनपद शामली के थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के गाँव टिटौली की है। जहां गांव निवासी निखिल पुत्र मेगपाल गांव के ही स्कूल मे पाँचवी कक्षा में पढता था, और अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहा था जैसे ही वह रोड़पार कर ही रहा था, कि अचानक तभी रोड़ पर जाम होने के कारण राँग साईड से एक तेज रफ्तार पीकअप गाड़ी ने निखिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र निखिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक छात्र तीन बहन दो भाई में सबसे छोटा था। छात्र की मौत से ग्रामीणों ने शव को मेरठ करनाल हाईवे पर ही रखकर जाम लगा दिया, सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहूँची और पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्रामीणों से जाम खुलवाने की कोशिश की ग्रामीण किसी बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। लगभग दो घण्टे जाम लगे रहने के बाद सी.ओ.सिटी अशोक कुमार व एस.डी.एम सदर सुजीत कुमार घटना स्थल पर पहूँचे और सरकार की और से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए शामली से अमित तरार

Leave a Reply

Top