पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में आग हादसे का शिकार, हाथ और पैर में आई चोटें” मनोरंजन by hindnewstv - April 8, 20250 अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं। सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने से मार्क शंकर घायल हो गए हैं। हादसे में उनके हाथ और पैर घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।