बांग्लादेश की राजधानी में शुक्रवार को हजारों महिला अधिकार कार्यकर्ता संसद भवन के निकट माणिक मियां एवेन्यू पर एकत्रित हुईं, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए समान अधिकार और सम्मान की मांग की। महिलाओं की पुकार पर एकजुटता यात्रा (नरिरा डाके मैत्री यात्रा) के नारे के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य