
थाना घलखुर्द की पुलिस की ने बुधवार को दो किलो हेरोइन व 25 लाख ड्रग मनी सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेकर तस्कर से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर वीरवार को 10 किलो हेरोइन बरामद की।
वहीं, अमृतसर में थाना घरिंडा की पुलिस ने तीन किलो हेरोइन व दो पिस्तौल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान दलजीत सिंह भोला, पवनप्रीत सिंह मोनू और करणजीत सिंह करण के रूप में हुई है। तरनतारन में पांच नशा तस्करों की 2.42 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है।फिरोजपुर रेंज के डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार को तस्कर करण कुमार उर्फ घन्नी, रोहित भट्टी व अकाशदीप उर्फ अकाश निवासी गांव बुकण खां वाला को आर्टीका कार के साथ गिरफ्तार कर उनसे दो किलो 70 ग्राम हेरोइन और 25 लाख 12 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की थी।
नशा तस्कर करण कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने किराए पर लिए हुए घर में 10 किलो हेरोइन छिपाकर रखी है, जोकि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है। डीआईजी ने बताया कि तस्कर करण कुमार के खिलाफ दो मामले और तस्कर अकाशदीप सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज है।एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि तरनतारन के पट्टी में मोहल्ला चठुआ निवासी बलजिंदर सिंह रैंबो की 73.50 लाख की संपत्ति फ्रीज की गई है। जबकि कश्मीर कॉलोनी निवासी निशान सिंह व उसके भाई गुरजंट सिंह की 62.40 लाख रुपये की संपत्ति, गांव भाई लधु निवासी रछपाल सिंह की 61 लाख रुपये संपत्ति, मेहताब सिंह निवासी मेहंदीपुर की 45.10 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है।
वहीं, अमृतसर जिला प्रशासन ने वीरवार को जंडियाला गुरु के निकट गांव धारड़ में दो नशा तस्करों के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।उक्त मकान लंबे समय से नशा तस्करी के मामले में संलिप्त जगप्रीत सिंह जग्गा और सतनाम सिंह सत्ता के हैं। जगप्रीत सिंह के खिलाफ सात और सतनाम सत्ता के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। दोनों तस्कर जेल में बंद हैं।