You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजियाबाद लोनी रोड पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बनी समिति कोयल एंक्लेव के खुले नाले में गाय गिरी गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों ने बचाया

गाजियाबाद लोनी रोड पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बनी समिति कोयल एंक्लेव के खुले नाले में गाय गिरी गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों ने बचाया

Share This:

 

राजेश भास्कर (गाजियाबाद);—

भोपारा लोनी रोड पर स्थित कोयल एनक्लेव में एक बड़ा हादसा होते हुए बचा
खुले हुए नाले में गाय गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के द्वारा उसे गाय को नाले से निकल गया.
बाद में स्थानीय लोगों ने डॉक्टर को बुलाकर घायल गाय का इलाज किया तब जाकर उसे गाय की जान बची.

 

घायल गाय को खुले नाले से बाहर निकलते स्थानीय निवासी

दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद स्थित भोपुरा लोनी रोड पर बनी कोयल एनक्लेव सोसाइटी जिसका पूरा प्रोजेक्ट गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बनाया है.
वहां की हालत बेहद खराब है चारों तरफ बने नाले को कई स्थानों पर खुला हुआ है.
जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है गोवंश इस नाले में गिर जाते हैं जिसके कारण काफी घायल हो जाते हैं.

लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण खुले नाले को बंद करने के लिए तैयार नहीं है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और गोवंश को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के अधिकारियों को यह हिदायत दी है कि गाय को किसी तरह की परेशानी ना हो और इसके लिए अलग-अलग तरह से गायों के लिए गौशाला भी खोली गई है .

 

साथ ही जो खुले नाले है उनको बंद करने की सलाह दी गई है. ताकि जिस तरह गए आए दिन इन नालों में गाय गिरती है और घायल होती है या कोई बड़ा हादसा होता है तो उसे बचा जा सके.

लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन आदेशों की खुले आम अवहेलना करते हुए दिखाई देते हैं
कोयल एनक्लेव भोपुरा लोनी रोड पर देखे य़ह अवहेलना देखी जा सकते हैं.
कई बार पहले भी इन नालों में गाय गिरी है कई बार हादसे हुए हैं शिकायतें भी स्थानीय लोगों ने की है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
अब देखते हैं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कोयल एनक्लेव प्रोजेक्ट को लेकर इन नालों को बंद करने को लेकर अभी कितना समय और लेता है और क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कर रहा है.

घर गए को निकालने के लिए स्थानीय प्रदीप, आकाश, अभिषेक, सागर, संदीप राजू दिनेश व स्थानीय लोग घायल गाय को निकाला
स्थानीय लोगों के अनुसार पहले भी नाले में गए गिरती रही है कई बार हमने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Leave a Reply

Top