You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > तिरंगा यात्रा से गूंजा देशभक्ति का नारा, सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर किया जनता को संबोधित

तिरंगा यात्रा से गूंजा देशभक्ति का नारा, सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर किया जनता को संबोधित

Share This:

उत्तर प्रदेश:-  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा को सीएम योगी ने अपने आवास से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार जनता की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम किसी भी कीमत पर जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी हरकतों के चलते ही हमें ऑपरेशन सिंदूर लॉच करना पड़ा। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन में शानदार काम किया है। उसे हमारा सैल्यूट है।  तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे। देशभक्ति के जयघोष के बीच बच्चों ने 2000 फीट लंबा तिरंगा का प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Top