You are here
Home > हिमाचल प्रदेश > जल्द होगा हिमाचल पुलिस में फेरबदल, कई IPS अधिकारियों के तबादले की संभावना

जल्द होगा हिमाचल पुलिस में फेरबदल, कई IPS अधिकारियों के तबादले की संभावना

Share This:

हिमाचल  प्रदेश:-  हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी चल रही है। आईएएस, आईपीएस के बाद अब आईपीएस अधिकारियों को बदला जाना है। इसकी सूची तैयार की जा रही है। गृह विभाग में इस पर मंथन चल रहा है। पुलिस अधीक्षक और डीएसपी को भी इधर से उधर किया जाना है। मुख्यालय में भी कई अधिकारियों को इधर-उधर किया जा सकता है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने काफी समय से गृह विभाग में बड़ा फेरबदल नहीं किया है। ऐसे में सरकार आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने का खाका तैयार कर रही है। जनता की सहूलियत के चलते अधिकारियों में नई जिम्मेदारियां दी जानी हैं।

राज्य सरकार ने एडीजीपी, आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों के अलावा डीएसपी के बड़े स्तर पर तबादले नहीं किए हैं। कई जिलों में वही अधिकारी तैनात हैं, जो पूर्व सरकार के समय नियुक्त थे। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास कई विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। यह अधिकारी भी लगातार सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ है। ऐसे में फाइलों को समय रहते निपटाने में दिक्कत आ रही है। प्रदेश सरकार इस समय नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में लगी है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस जिलों का गठन किया है। जोन में तीन पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है। यह अधिकारी सिर्फ नशे का खात्मा करेंगे। इनके साथ ही पुलिस अधिकारियों की तैनाती होनी है। हिमाचल सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानून ला रही है। विधानसभा में संशोधित विधेयक पारित होने के बाद अब इसे राज्यपाल की सहमति के बाद राष्ट्रपति को भेजा जाना है। इसमें आरोपियों को मृत्यु दंड, जेल और भारी भरकम जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

 

Leave a Reply

Top