You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > इंतजार खत्म! CISCE ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के परिणाम, देखें पास होने का आंकड़ा

इंतजार खत्म! CISCE ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के परिणाम, देखें पास होने का आंकड़ा

Share This:

दक्षिणी दिल्ली:- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% पास प्रतिशत रहा, वहीं आईएससी का पास प्रतिशत 99.02% रहा।  आईसीएसई परीक्षा के लिए 252,557 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं आईएससी परीक्षा में 99,551 छात्र उपस्थित हुए थे।

आईसीएसई परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा, जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए। उधर, आईएससी में भी छात्राएं आगे रहीं और उनका पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।

 

Leave a Reply

Top