You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी बोर्ड: पूर्वांचल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, पश्चिमी यूपी को पछाड़ा

यूपी बोर्ड: पूर्वांचल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, पश्चिमी यूपी को पछाड़ा

Share This:

यूपी बोर्ड के नतीजों में पूर्वांचल ने पश्चिमी यूपी से नंबर वन का ताज छीन लिया है। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। पिछले साल 2024 में हाईस्कूल की परीक्षा में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस बार हाईस्कूल में गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का परिणाम 91.43 फीसदी और इंटरमीडिएट में 83.47 फीसदी रहा। हाईस्कूल में बालक एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 88.95 व 94.06 फीसदी और इंटरमीडिएट में क्रमश: 80.08 व 87.13 रहा। हाईस्कूल में 91.08 फीसदी रिजल्ट के साथ मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय और इंटरमीडिएट में 82.87 फीसदी रिजल्ट के साथ बरेली क्षेत्रीय कार्यालय दूसरे नंबर पर रहा।

हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर रहे प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.24 रहा, जबकि 88.90 फीसदी रिजल्ट के साथ बरेली क्षेत्रीय कार्यालय चौथे और 88.9 फीसदी रिजल्ट के साथ वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय सबसे निचले पांचवें पायदान पर रहा।  वहीं, इंटरमीडिएट में तीसरे स्थान पर रहे प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 81.47 फीसदी रहा। 80.44 फीसदी रिजल्ट के साथ मेरठ चौथे व 79.20 फीसदी रिजल्ट के साथ वाराणसी पांचवें नंबर पर रहा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 का परिणाम विगत 12 वर्षों में सबसे बेहतर रहा। इस वर्ष 90.11 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 2021 को छोड़ दें तो 2014 से अब तक का यह सबसे बेहतर रिजल्ट है। कोविड की वजह से 2021 में सभी विद्यार्थी प्रमोट कर दिए गए थे। 2025 से पहले 2023 में सबसे अधिक 89.78 प्रतिशत रिजल्ट गया था। हालांकि, इंटरमीडिएट का परिणाम विगत वर्षों की तरह ही रहा।

 

Leave a Reply

Top