You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25: हाई स्कूल और इंटर के 54 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार”

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25: हाई स्कूल और इंटर के 54 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार”

Share This:

शैक्षिक सत्र 2024-25 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने जबकि 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इन सभी छात्रों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो अगले सप्ताह में खत्म होने का अनुमान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से रिजल्ट की डेट (UP Board Result Date 2025) की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट अगले सप्ताह में 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी होने की पूरी उम्मीद है। बोर्ड की ओर से छात्रों का रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। रिजल्ट तैयार होते ही बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट एवं समय की जानकारी साझा कर दी जाएगी।

यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट बोर्ड सचिव भगवती सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक बोर्ड की वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद छात्र इसमें से किसी भी साइट पर जाकर नतीजों की जांच कर पायेंगे।

रिजल्ट चेक करने की आसान स्टेप्स
• यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (क्लास 10th या 12th) चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
• इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रिजल्ट चेक करने के साथ ही साइट से मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर पायेंगे। मार्कशीट में छात्रों का रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, विषयों के नाम, थ्योरी परीक्षा प्राप्त अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्तांक, टोटल मार्क्स, पूर्णांक, रिजल्ट का स्टेटस (पास या फेल), डिवीजन आदि विवरण दर्ज होगा।

Leave a Reply

Top