You are here
Home > बिहार > नीतीश सरकार ने मंत्रियों के वेतन और भत्तों में किया इजाफा, कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों पर मुहर”

नीतीश सरकार ने मंत्रियों के वेतन और भत्तों में किया इजाफा, कैबिनेट बैठक में 27 प्रस्तावों पर मुहर”

Share This:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई। इसमें कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगी। खास बात यह है कि चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपने मंत्रियों के वेतन और भत्ते में इजाफा कर दिया है। यानी अब राज्य मंत्रि और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दिया गया। वहीं क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार से बढ़ाकर 70 हजार और दैनिक भत्ता तीन हजार से 3500 कर दिया गया है। इसी तरह उप मंत्रियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने मंत्री वेतन-भत्ते में संशोधन नियमावली 2006 को भी स्वीकृति दी गई है।

इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर बहाली होने जा रही है। कैबिनेट ने 20 हजार से अधिक पदों पर बहाली को मंजूरी दे दी है।  इसके अलावा, कृषि विभाग में 2,590 और मद्य निषेध विभाग में 48 नए पदों की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Top