You are here
Home > slider > सीएम कुमारस्वामी ने कार्यकाल के पूरे किए 100 दिन, राजनाथ और राहुल गांधी से की मुलाकात

सीएम कुमारस्वामी ने कार्यकाल के पूरे किए 100 दिन, राजनाथ और राहुल गांधी से की मुलाकात

Share This:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री परमेस्वर और मंत्री आर.वी. देशपांडे और बी. कशेमपुर ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। कुमारस्वामी ने मुलाकत कर कोडागु और बाढ़ के अन्य हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण केंद्र से राहत निधि मांगने के लिए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। साथ ही आज कमारस्वामी की सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

इस मौके पर एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकारी काम तो भगवान का काम होता है। वहीं अपनी सरकार के 100 दिन यानि सेंचुरी पूरे होने के मौके पर उन्होंने कांगेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैं केवल सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उनसे मिलने आया था और ये मुलाकात बस दोस्ताना थी।

Leave a Reply