You are here
Home > breaking news > खराब मौसम के चलते आदि कैलाश यात्रा रद, भारी बारिश से सड़कों को नुकसान

खराब मौसम के चलते आदि कैलाश यात्रा रद, भारी बारिश से सड़कों को नुकसान

Share This:

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने खराब मौसम की वजह से सालाना आदि कैलाश यात्रा रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारी बारिश के चलते गरबाधर, माल्पा और नजांग के बीच की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है।

सालाना यात्रा का आयोजन कुमायूं विकास मंडल निगम द्वारा किया जाता है। इस साल इस यात्रा के लिए 400 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 179 श्रद्धालु पहले ही इस धार्मिक स्थल की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

अधिकारी ने कहा, “विदेश मंत्रालय को इस फैसले के संबंध में पत्र भेजा जा चुका है।”

आदि कैलाश धारचूला जिले में 6,191 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
जून से अक्टूबर के मध्य में आयोजित होने वाली यात्रा को पूरा करने में 12 दिन लगते हैं।

Leave a Reply