You are here
Home > slider > नेहा धूपिया ने शादी में मिले गिफ्ट के खोले राज, कहां बधाई नही गालियां मिली

नेहा धूपिया ने शादी में मिले गिफ्ट के खोले राज, कहां बधाई नही गालियां मिली

Share This:

नेहा धूपिया और अंगद बेदी दोनों ने जिस तरह अपनी शादी को फैंस के लिए सरप्राइज बनाकर रखा था, उसी तरह फैंस ने भी उन्हें शादी में काफी सरप्राइज भरे गिफ्ट् दिये थे।

आपको बता दें, कि नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में शादी में मिले गिफ्ट् के राज शेयर किये है। नेहा ने बताया, कि शादी के कुछ टाइम बाद जब उन्होंने अपना फोन चेक किया तो उसमें करीब 600 से ज्यादा मैसेज थे और उन मैसेज में शादी के लिए बधाई नही बल्क‍ि उनमे गालियां लिखी थी।

बता दें, कि नेहा-अंगद की शादी से पहले खबर थी, कि नेहा शायद प्रेग्नेंट है, इसीलिए लोगों को लगता है उन्होंने जल्दी-जल्दी शादी कर ली। लेकिन नेहा की शादी के बाद उनके पापा ने बातया, कि शादी जल्दबाजी में नही बल्क‍ि पूरी प्लानिंग से हुई है।

नेहा ने इंटरव्यू में यह भी बताया, कि अंगद ने उन्हें चार साल पहले शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उस समय मैनें इंकार कर दिया था, क्योंकि उस सलय में किसी अन्य रिश्ते में थी। लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था और मेरी शादी अंगद से ही हो गई।

Leave a Reply