You are here
Home > मनोरंजन > एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैंस से की खास गुजारिश

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैंस से की खास गुजारिश

Share This:

सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शिल्पा शिरोडकर का नाम जरूर शामिल होता है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा तक अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ने वालीं शिल्पा को लेकर इस वक्त बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव हो जाने की जानकारी दी है।

जिसके बाद से उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है। एक पोस्ट के जरिए शिल्पा शिरोडकर ने इस गंभीर वायरस की चपेट में आने की सूचना दी है और लोगों से अपील भी की है।

साल 2020 से लेकर 2021 तक कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया था। भारत में भी इस खतरनाक वायरस को रौद्र रूप देखने को मिला था। देश के बाहर अब भी इस जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का कोरोना पॉजिटिव हो जाता बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है- हैलो दोस्तों, मैं आप सबको ये बतानी चाहती हूं कि मैं कोविड 19 से पॉजिटिव पाई गई हैं। मेरे आपसे निवेदन कि सभी सुरक्षित रहे हैं और अपने मास्क को पहने रखें। इस तरह के शिल्पा ने अपनी हालत को लेकर जानकारी दी है।

उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस का कन्सर्न बढ़ गया है और वे उनके पोस्ट पर कमेंट कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि कोविड 19 के सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर रखते हुए अब शिल्पा शिरोडकर को कुछ समय के लिए अपने घर में आइसोलेट और डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा।

90 के दशक की फेमस अदाकारा के तौर पर शिल्पा शिरोडकर को पहचाना जाता है। लेकिन बीच में वह एक दम से ग्लैमर्स की दुनिया से गायब हो गई थीं। हालांकि, बीते साल सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से शिल्पा ने मनोरंजन जगत में वापसी की। इस शो में उनके शानदार को खेल को फैंस काफी पसंद किया था और वह लंबे समय तक बिग बॉस के घर में रहीं।

Leave a Reply

Top