एन्ड्रोमिडा प्लेनेट वन सोसायटी में चुनाव संपन्न। कोयल एन्क्लेव में स्थित एन्ड्रोमिडा प्लेनेट वन सोसायटी के समस्त निवासियों के अधिकतम हितों, सामुहिक सुविधाओं व आन्तरिक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ प्रबन्धन तथा वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए’’ आमसभा में निवासियों की चुनाव हेतु सहमति पर सर्वसम्मति से चुनाव समिति का गठन किया गया।
चुनाव समिति ने चुनाव हेतु नियम-विनियम आदि सहित शासन-प्रशासन के संज्ञान हेतु पत्राचार आदि सभी प्रक्रिया के साथ-साथ निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में कोयल एन्क्लेव के श्री सुनील कुमार को नामित किया था।
‘एन्ड्रोमिडा प्लेनेट वन ओनर्स एसोसिएशन (इलेक्टेड) के रूप में तदर्थ ए.ओ.ए. के सदस्यों/पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई
जिसके नवनिर्वाचित पदाधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह अध्यक्ष, श्री देवेश कुमार दीक्षित उपाध्यक्ष, श्री दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव महासचिव, श्री नरेश तोमर सचिव एवं श्री रंजय कुमार कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।