
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के माहौल के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेक्टर खालड़ा में मोर्चे की सफाई करते समय सेना के जवान के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि डेटोनेटर की सफाई करते समय धमाका हुआ। जिससे सेना के नायक विजयपाल सिंह घायल हो गए। उन्हें सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।फिरोजपुर डिविजन के अधीन आते सेक्टर खालड़ा के सीमांत क्षेत्र में तैनात सैनिकों द्वारा बीओपी पीर बाबा चौकी, वां तारा सिंह, डल मोर्चों की सफाई की गई। जिस दौरान जोरदार धमाका हुआ।
धमाके से सेना के नायक विजयपाल सिंह घायल हो गए। सब डिविजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह, थाना खालड़ा प्रभारी रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। घायल सेनिक विजयपाल सिंह को अमृतसर स्थित सैनिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। धमाके की जांच के लिए सेना की टुकड़ी ने क्षेत्र का बकायदा मुआइना किया। डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि उक्त धमाका डेटोनेटर के फटने से हुआ।