
चंडीगढ़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में जांच का सामना कर रहे आईपीएस हरमनदीप सिंह हंस मोहाली के नए एसएसपी होंगे। प्रधानमंत्री 2022 में चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आए थे। पांच जनवरी 2022 को बठिंडा के हवाई अड्डे से फिरोजपुर तक सड़क मार्ग से यात्रा करते समय प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंस गया था। उस समय हरमनदीप सिंह हंस फिरोजपुर के एसएसपी थे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच का आदेश दिया था। मोहाली का एसएसपी बनाए जाने से पूर्व हंस मोहाली में विजिलेंस ब्यूरो (अपराध) के ज्वांइट डायरेक्टर पद पर थे। हंस दीपक परीक का स्थान लेंगे।
सुरक्षा चूक मामले में जिन तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का फैसला लिया गया था, उनमें पूर्व डीजीपी एस चट्टोपाध्याय, फरीदकोट के तत्कालीन डीआइजी इंद्रबीर सिंह व फिरोजपुर के तत्कालीन एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा उल्लंघन के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त जांच समिति की ओर से दोषी ठहराए जाने के लगभग दो वर्ष बाद सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की थी जो जांच जारी है। राज्य सरकार ने मोहाली के दो आईपीएस अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं।