
NareshTOmar:—
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित तुलसी निकेतन में एक आज बड़ा हादसा हो गया तुलसी निकेतन में फ्लैट नंबर 1296 का छज्जा गिरने के कारण 5 साल के बच्चे और एक 25 साल के पुरुष की मौत हो गई.
दरअसल छज्जे के नीचे एक परचून की दुकान थी जिसको एक महिला चलती थी जर्जर हो चुके छज्जे के गिरने के कारण दुकान पर सामान लेने के लिए आए लड्डू उर्फ वंश और आकाश पुत्र अवतार की मौत हो गई.
पुलिस मौके पर है फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
तुलसी निकेतन स्थित बने फ्लेट जर्जर हो चुके हैं और वह कभी भी गिर सकते हैं.
स्थानीय लोग भी लगातार इनको ठीक करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक तुलसी निकेतन के बने फ्लेटों की स्तिथि जर्जर बनी हुई है. आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं.
आज दो व्यक्ति और बच्चे मौत यह बताने के लिए काफी है कि GDA व गाजियाबाद प्रशासन इस स्थिति में कोई भी सुधार करने के लिए तैयार नहीं है.
स्थानीय लोगों कहना है कि हम बार-बार फ्लेट मालिक ल भी और GDA प्रशासन के अधिकारियों से लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी जिसके कारण यह हादसा हुआ.