You are here
Home > पंजाब > बीएसएफ ने एक दिन में की दो अहम बरामदगी, तस्करी रोकने में मिली बड़ी सफलता

बीएसएफ ने एक दिन में की दो अहम बरामदगी, तस्करी रोकने में मिली बड़ी सफलता

Share This:

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर दो महत्वपूर्ण बरामदगी की हैं। अमृतसर के राजाताल गांव के पास पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक खेत से 559 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। वहीं गुरदासपुर के गोला डोला गांव में डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया गया। ये घटनाएं सीमा पार तस्करी को रोकने में बीएसएफ के अथक प्रयासों को उजागर करती हैं।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बावजूद बॉर्डर पार से हथियार और विस्फोटक भेजना लगातार जारी है। जिला देहाती पुलिस और बीएसएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आरडीएक्स, दो हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद की थी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव चक बाला में सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान 972 ग्राम आरडीएक्स, एक रिमोर्ट कंट्रोल और डिवाइस, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आठ बैटरियां, एक ब्लैक बाॅक्स, 30 जिंदा कारतूस और दो प्वाइंट 30 बोर पिस्टल व चार मैगजीन बरामद किए हैं। यह सारा असलहा पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजा गया था। वहीं बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक गांव के खेत से भी एक ड्रोन और पिस्तौल बरामद की है।

 

Leave a Reply

Top