
पंजाब:- बठिंडा के गांव तुंगवाली एवं बीड तलाब समेत अन्य जगहों पर बीती देर रात धमाके हुए। इसके बाद लोगों ने पूरी रात दहशत के साए में जागकर काटी। लोगों का कहना था कि अगर एक भी धमाका रिहायशी एरिया में होता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। गांव तुंगवाली में हुए धमाके से एक किसान के घर के दरवाजों समेत शैड और अन्य सामान टूट गया।
इतना ही नहीं घर के पास खड़ी ट्राली में से आर पार सुराख हो गए। जिस के बाद किसान एवं ग्रामीण पूरी दहशत में आ गए और सभी लोग एक जगह पर एकत्र हो गए। वहीं बीड तलाब के ग्रामीण एरिया में धमाका होने के बाद लोगों ने कहा कि अगर यही धमाका रिहायशी एरिया में होता तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
बीड तलाब के लोग बताते हैं कि जैसे ही बीती रात उनके एरिया में धमाका हुआ तो बच्चे धमाके की आवाज सुनकर एकदम डर गए और अपने माता पिता के साथ लिपट गए। बीड तलाब के लोगों ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि सेना ने दुशमन देश पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। लोगों ने कहा कि वो इस घड़ी में सेना एंव भारत सरकार के साथ पूरी तरह से खडे़ हैं।