You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > सिंदूर ऑपरेशन: भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, 9 ठिकाने किए ध्वस्त, चीन ने प्रकट किया दुख

सिंदूर ऑपरेशन: भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, 9 ठिकाने किए ध्वस्त, चीन ने प्रकट किया दुख

Share This:

भारत ने पाकिस्तान के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। मंगलवार रात 1 बजे से लेकर 1.30 बजे चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है इस बीच चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बयान दिया है। चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताते हुए इसे खेदजनक कहा है। चीन ने कहा है कि जिस तरह के हालात भारत और पाकिस्तान में बन रहे हैं, हम उसे लेकर चिंतित हैं।

चीन ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। बयान जारी कर चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और पड़ोसी ही रहेंगे। चीन का कहना है कि वह सभी तरह के आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई चीन की प्रतिक्रिया में उसने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतें और ऐसे कदम उठाने से बचें जिससे स्थिति और खराब हो जाए।

भारत द्वारा किए गए सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि तुर्की के विदेश मंत्री ने पाक विदेश मंत्री से फोन पर बात की और भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने के खिलाफ एकजुटता जताई है। जहां पाकिस्तान ने तुर्की का साथ मिलना का दावा किया है, तो वहीं इजरायल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का समर्थन किया है। भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजर ने कहा है कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। अजर ने कहा कि आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ जघन्य अपराध करने के बाद उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है। उनको सबक सिखाना जरूरी है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इन ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभानअल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सरजाल/ तेहरा कलां, सियालकोट में महमूना जोया फैसिलिटी, भिंबर में मरकज अहले हदीस, कोटली में मरकज अब्बास, मरकज राहील शहिद, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज सैयदना बिलाल शामिल है।

Leave a Reply

Top