
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान से सारे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए इस प्रतिबंध को जल्द से जल्द लागू करने का आदेश दिया है।
2 मई को जारी किए गए इस नोटिस के अनुसार विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत पाकिस्तान से आने वाले सभी तरह के आयात रोक दिए गए हैं। एफटीपी में नया प्रावधान जोड़ा गया, जिससे अगले आदेश तक पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से मंगाए जाने वाले सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात को तत्काल प्रभाव रोका जा सके।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने नोटिफिकेशन में इस प्रतिबंध की वजह भी साफी की है। उनका कहना है कि “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।”