
पलक तिवारी इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ‘द भूतनी’ गुरुवार 1 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद आज पलक तिवारी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मंदिर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ऑरेंज रंग का सूट पहने बेहद प्यारी दिख रही हैं। पहली तस्वीर सिद्दिविनायक मंदिर के अंदर की है। इस पहली तस्वीर में पलक कैमरे के सामने प्यारी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं। पलक के चेहरे पर मुस्कान के साथ संतोष नजर आ रहा है। इस दौरान उन्होंने माथे पर टीका लगा रखा है। पलक के पीछे गणपति जी नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंदिर के पंडित जी भी व्यस्त नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर भी मंदिर के अंदर की ही है। इस तस्वीर में पलक गणपति के सामने खड़ी हैं और बाकी लोग वहां प्रभु के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में पलक अपनी कार में नजर आ रही हैं। यह लास्ट तस्वीर उनके द्वारा ली गई सेल्फी है।
पलक ने इन तस्वीरों के साथ कोई भी कैप्शन नहीं लिखा क्योंकि उनकी तस्वीरों ने ही सारी बात कह डाली। पलक के फैंन ने उनकी इन तस्वीरों पर लाल दिल वाले और फायर इमोजी बरसाए हैं। पलक तिवारी की फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बहरहाल, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। पहले दिन ‘द भूतनी’ ने महज 0.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में पलक तिवारी के अलावा मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में मौनी ने भूतनी मोहब्बत, संजय दत्त ने भूतों को भगाने वाले बाबा, पलक ने अनन्या और सनी ने शांतनु का किरदार निभाया है।