
टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम अभिनेता राम कपूर के अचानक हैवी वेट लॉस से उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ गई थी। हाल ही में एक्टर ने अपने तस्वीरें साझा कर वजन संबंधी आ रही टिप्पणियों पर जवाब दिया है। आइए जानते हैं अभिनेता ने सोशल मीडिया पर क्या कहा? अभिनेता राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में एक्टर शर्टलेस नजर आ रहे हैं, जिसमें वह उत्साह से अपनी बॉडी को दिखाते नजर आ रहे हैं। शेयर की गई एक तस्वीरों में राम कपूर काला चश्मा लगाए हुए अजीबोगरीब रिएक्शन देते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा कि मेहनत अभी भी जारी है और लक्ष्य तक पहुंचने में अभी लंबा रास्ता तय करना है। साथ ही उन्होंने शर्टलेस तस्वीरों के लिए माफी भी मांगी।
राम कपूर के इस पोस्ट पर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने कमेंट किया, ‘जब आप तैयार हो तो शूट का प्लान करें’। यह कमेंट अभिनेता की फिटनेस के लिए एक तोहफे की तरह है। इसके जवाब में एक्टर ने जवाब दिया, ‘भाई मैं तब तक आपके कैमरे के सामने आने की हिम्मत नहीं कर सकता जब तक कि मैं अपने लक्ष्य तक पूरी तरह से नहीं पहुंच जाता, इसलिए कृपया मुझे और समय दें जब मुझे लगे कि मैं सौ फीसदी तैयार हूं, तब हम इसकी योजना बना सकते हैं।’ हालांकि, आपको बतात चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि एक्टर ने 18 महीनों के अंदर 55 किलो वजन घटाए हैं, जिसे लेकर नेटिजंस ने उन पर वजन घटाने वाली दवा के उपयोग करने का आरोप भी लगाया था।
अगर अभिनेता के काम की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से काफी पहचान मिली थी। आखिरी बार राम कपूर को ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ नामक वेब सीरीज में देखा गया था।