
अमेठी:- राहुल गांधी के बुधवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। कस्बे के बस स्टेशन बाईपास, एचएएल परिसर और अन्य प्रमुख स्थलों पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। इन पोस्टरों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “आतंकवाद का साथी” बताया गया और कांग्रेस नेताओं पर आतंकवाद का समर्थन करने के आरोप लगाए गए। यह पोस्टर देर रात लगाए गए। पोस्टरों में कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों का हवाला देते हुए उन्हें निशाने पर लिया गया है। जैसे ही इन पोस्टरों की सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आपत्तिजनक सामग्री हटवा दी। राहुल पर हमला करता हुए ऐसा ही एक पोस्टर रायबरेली में भी लगाया गया था। राहुल गांधी के अमेठी आगमन से पहले इस तरह की पोस्टरबाज़ी ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन पोस्टरों के पीछे कौन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करीब 10 माह बाद नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह जिले में पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसके पूर्व राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे थे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मुताबिक बुधवार सुबह राहुल गांधी रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिले में नहर कोठी, जायस, गौरीगंज और मुंशीगंज में राहुल गांधी का स्वागत कार्यकर्ता करेंगे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आयुध निर्माण गन फैक्टरी एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्राइवेट लिमिटेड कोरवा का निरीक्षण करेंगे। वहीं, मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल और परिसर में स्थित इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुंशीगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी राहुल गांधी मुलाकात कर सकते हैं। एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल गांधी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी है। संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कॉर्डियोलॉजी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा अमेठी की जनता के साथ आसपास के जिलों के मरीजों को मिलेगी। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अस्पताल में करीब चार करोड़ की लागत से कार्डियोलॉजी विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए माड्यूल ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू और आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिले सहित आसपास के जनपदों में यह सुविधा नहीं थी। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन सुविधाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। अस्पताल के सीईओ ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निरीक्षण व उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निरीक्षण के दौरान विभागाध्यक्षों से भी राहुल गांधी बात कर जानकारी लेंगे।
सुबह 8.30 से10:30 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भुएमऊ गेस्ट हाउस में।
दोपहर 12:15 गन फैक्टी एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्रालि., कोरवा अमेठी का भ्रमण।
दोपहर 2.30 बजे ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण, संजय गांधी अस्पताल
मुंशीगंज, अमेठी
शाम 3.20 बजे एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान।