
उत्तरप्रदेश : आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये हादसा जौनई मोड़ पर हुआ। बताया गया है कि ऑटो सवार गमी में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। ऑटो सवार सभी लोग खून से लथपथ हो गए। हादसा देख राहगीरों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।