You are here
Home > बिहार > पटना में रफ्तार का कहर, बेकाबू इनोवा ने मचाई तबाही, कई घायल

पटना में रफ्तार का कहर, बेकाबू इनोवा ने मचाई तबाही, कई घायल

Share This:

पटना में एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद दिया। भागने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कई लोग चोटिल हो गये। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के  इनकम टैक्स गोलंबर और तारा मंडल के बीच की है।

घटना के संबंध में घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि BR0 1BZ 3311 नंबर की कार तीव्र गति से जाते हुए कार ने कई लोगों को रौंद दिया।  जब लोग घटना को देखकर लोग शोर मचाने लगे, तब भागने के दौरान कार बीच सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं।  कमोबेश कई लोग चोटिल भी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत करने में जुट गई। घटना के संबंध में कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि कार में कोई शख्स नहीं था, यानी घटना के बाद जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में सवार लोग वहां से फरार हो चुके थे। फिलाहल मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

Leave a Reply

Top