
अभिनेता मकरंद देशपांडे ने 22 अप्रैल को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है। अभिनेता ने आज रविवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही ऐसे वक्त में सरकार का साथ देने की बात कही है। मुंबई में श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन कर मकरंद देशपांडे ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
मकरंद देशपांडे के अलावा कई अन्य लोग इस श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल हुए। लोगों के साथ में तख्तियां लगी थीं, जिन पर लिखा था ‘एकजुट होकर हम हाथ में हाथ डाले खड़े हैं’। कुछ पर लिखा था, ‘एक देश एक धड़कन’।न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मकरंद देशपांडे ने कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं और सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्हें उनके नाम और धर्म के आधार पर मार दिया गया, जो बहुत गलत है… हमें इस वक्त सरकार का साथ देना चाहिए। भारत सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले में उनका समर्थन करना चाहिए’।
पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने रविवार को इस भयानक आतंकी हमले के बाद कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने देश भर के लोगों से कश्मीर जाने का आग्रह किया है। एएनआई से बात करते हुए अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया। साथ ही कहा कि कश्मीर के लिए करीब 90 फीसदी टूरिस्ट बुकिंग रद्द हो गई, इससे वे दुखी हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई से घटना पर चर्चा करने के बजाय उन्होंने समर्थन का संदेश देने के लिए व्यक्तिगत रूप से कश्मीर जाने का फैसला किया।