You are here
Home > panjab > पहलगाम हमले के बाद पंजाब अलर्ट, अमृतसर सहित सभी जिले सुरक्षा कारणों से सील

पहलगाम हमले के बाद पंजाब अलर्ट, अमृतसर सहित सभी जिले सुरक्षा कारणों से सील

Share This:

अमृतसर:-  श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस ने अपने-अपने जिलों को सुरक्षा के नजरिए से सील कर दिया है। बाहरी राज्यों या अन्य शहरों से आने वाले वाहनों और लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यही नहीं खासकर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए शरणस्थल रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर और सैलून पर पुलिस धड़ाधड़ छापामारी कर रही है। यहां काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है। उनके आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं। यही नहीं, संदिग्धों को पुलिस की एप्लिकेशन पायस (पंजाब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम) पर भी चेकिंग की गई।

पुलिस के खुफिया विभाग की तरफ से सीपी अमृतसर को हिदायतें मिलीं थी कि शहर में चलने वाले रेस्टोरेंट, स्पा सेंटर और सैलून पर तलाशी अभियान चलाया जाए ताकि वहां काम करने वाले लोगों की पहचान हो सके। इसके बाद सीपी की अगुआई में रंजीत एवेन्यू और सिविल लाइन के 24 स्पा सेंटरों, 12 रेस्टोरेंट और 52 सैलून पर छापामारी की गई। वहां काम करने वाले लोगों की पहचान की गई। खासकर पायस पर उनके चेहरों को मिलाया गया।

इस दौरान दो रेस्टोरेंट पर हुक्का बार परोसे जा रहे थे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गुरु नानकपुरा की गली नंबर सात निवासी नीरज सहोता और ब्लाइंट टाइकर नाम के रेस्टोरेंट पर छापामारी कर जगबीर के रूप में बताई है। वहां से चार हुक्के व फ्लेवर बरामद किया गया है। अन्य रेस्टोरेंट से पुलिस ने हुसैनपुरा निवासी रवि चौरसिया, बटाला रोड निवासी शुभम महाजन को भी हुक्का बार चलाने के आरोप में काबू किया है।

Leave a Reply

Top