
नई दिल्ली:- यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 कुछ ही देर में जारी होने वाला है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी। परिणाम (UP Board High School Intermediate Result) जारी होने के साथ ही दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों को इनाम दिया जाएगा। टॉपर्स को कैश प्राइज के साथ-साथ लैपटॉप भी मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार भी टॉपर्स को सम्मानित करेगी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जाएगा। छात्रों को नतीजे चेक करने के लिए केवल रोल नंबर दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट UPMSP की वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट http://result.digilocker.gov.in पर जारी होगा।
यूपी बोर्ड के दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स को 1 लाख रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपये नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। अगर कोई छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद किसी विषय में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वे स्क्रूटिनी फॉर्म भरकर दोबारा से अपनी कॉपी को रीचेक करवा सकेंगे।