
हिमाचल:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद हिमाचल में भी पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले वीकेंड के मुकाबले गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहल-पहल कम देखने को मिली। ताजा घटनाक्रम के बाद चायल में वीकेंड की 50 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है, जबकि कसौली में बुकिंग और पूछताछ के लिए फोन कॉल आनी बंद हो गईं हैं। इस माह वीकेंड के लिए चायल और कसौली के होटलों में 100 फीसदी बुकिंग थीं। लेकिन पहलगाम घटना के बाद पर्यटन कारोबार पर असर दिखना शुरू हो गया है।
शिमला के रिज मैदान और मालरोड के अलावा कुफरी और नारकंडा में वीरवार को कम संख्या में सैलानी चहलकदमी करते दिखे। हालांकि यह प्रभाव आंशिक रहेगा या लंबे समय तक चलेगा, इसका पता अगले सप्ताह तक ही चल पाएगा। 15 अप्रैल से हिमाचल में औपचारिक रूप से समर टूरिस्ट सीजन शुरू हुआ है। मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के चलते बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे थे। पिछले वीकेंड पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई थी। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एकाएक वीरवार को सैलानियों की संख्या में कमी आई।
होटल एसोसिएशन चायल के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि कश्मीर में हुए हमले का असर पर्यटन कारोबार पर दिखा है। आने वाले दिनों में भी पर्यटकों की आवाजाही कम रहने की संभावना है। कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार सिंगला ने बताया कि कसौली में वीकेंड को लेकर एडवांस बुकिंग हो रही थी, लेकिन अब पूछताछ के लिए भी फोन नहीं आ रहे।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शायद इसी कारण एकाएक सैलानियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उम्मीद है आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटेगा। हिमाचल सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर परवाणू और बद्दी में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से जांच हो रही है। एएसपी सोलन राजकुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए एनएच, प्रदेश सीमा सहित पर्यटक स्थलों में चौकसी बढ़ा दी है। जगह-जगह गश्त कर वाहनों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा चायल, कसौली में पेट्रोलिंग की जा रही है। होटलों में ठहरे लोगों का रिकॉर्ड भी जांचा जा रहा है।