You are here
Home > पंजाब > आतंकी हमले का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तान के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर किया बंद

आतंकी हमले का करारा जवाब, भारत ने पाकिस्तान के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर किया बंद

Share This:

अमृतसर:-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने जाने वाले सड़क मार्ग अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है। अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट(आईसीपी) के बाद होने और पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद करने के बाद आज अटारी सीमा से पाकिस्तान जाने के लिए लोगों का क्रम शुरू हो गया है। अटारी सड़क मार्ग बंद होने का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान व भारत आने जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थों पर पड़ेगा, वहीं अफगानिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच साल 2019 से व्यापार बंद है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे वाली लिस्ट से हटा दिया था। नतीजन, पाकिस्तान से आयात होने वाली चीजों पर वसूली जाने वाली कस्टम ड्यूटी 200 प्रतिशत तक बढ़ गई। सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय व्यापारियों ने पाकिस्तान से आयात लगभग खत्म कर दिया था। आइसीपी अटारी भारत का पहला जमीनी पोर्ट है। यह पाकिस्तान के साथ व्यापार का एकमात्र सड़क मार्ग है।

आइसीपी 120 एकड़ में फैला हुआ है और सीधे नेशनल हाईवे-1 से जुड़ा है। यह अफगानिस्तान से आने वाले माल के लिए भी एक अहम मार्ग है। इसके अलावा जानकारी है कि अटॉरी बॉर्डर पर होनेवाली रिट्रीट सेरेमनी होगी लेकिन लोगों के लिए इसे बंद कर दिया गया है। यहां पर केवल झंडा फहराया जाएगा।

Leave a Reply

Top