You are here
Home > बिहार > बिहार प्रशासनिक सेवा में फेरबदल, वंदना प्रेयषी और मिहिर कुमार सिंह समेत कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

बिहार प्रशासनिक सेवा में फेरबदल, वंदना प्रेयषी और मिहिर कुमार सिंह समेत कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

Share This:

बिहार:-  बिहार में फिर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। ट्रांसफर किये गए अधिकारियों की सूची में हरजोत कौर बम्हरा और मिहिर कुमार सिंह भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।  1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर थी। हरजोत कौर बम्हरा को वर्तमान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

1993 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फिलहाल वह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित हैं।  1997 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सफीना ए. एन. को मगध प्रमण्डल, गया के प्रमण्डलीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। अभी वर्तमान में वह राजस्व पर्षद की अपर सदस्य की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग की जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी थी। डॉ० सफीना अगले आदेश तक बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। 2000 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद के अपर सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह मगध प्रमण्डल, गया के प्रमण्डलीय आयुक्त के साथ-साथ बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे।

2003 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयषी को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। अब तक वह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग और  के जांच आयुक्त और उद्योग विभाग के सचिव पद पर अतिरिक्त प्रभार पर थी। आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा, पटना के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी उनपर थी। वंदना प्रेयषी अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। वंदना प्रेयषी को वर्तमान के सभी अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी कुन्दन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान में उन्हें  बिहार भवन, नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त के पद के साथ-साथ निवेश आयुक्त, मुम्बई/मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन / प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार-बियाडा, पटना का अतिरिक्त प्रभार मिला था।

Leave a Reply

Top