You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वक्फ संशोधन कानून से मुसलमानों को नुकसान नहीं, बल्कि होगा फायदा: बरेली से बयान

वक्फ संशोधन कानून से मुसलमानों को नुकसान नहीं, बल्कि होगा फायदा: बरेली से बयान

Share This:

बरेली:-  वक्फ संशोधन कानून से आम मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं है, बल्कि फायदा होगा। इस कानून से धार्मिक स्थलों को भी किसी तरह का खतरा नहीं है। कुछ राजनीतिक लोग मुसलमानों को गुमराह करने में लगे हैं कि मस्जिदें और मदरसे छीन लिए जाएंगे। इस तरह की बातें मुसलमानों को भ्रमित करने, उकसाने और भड़काने वाली हैं।  यह बातें आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस वार्ता में कहीं। बरेलवी मौलाना ने मुसलमानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करने से परहेज करें।

बरेलवी मौलाना ने कहा कि वक्फ कानून से घबराने और डरने की जरूरत नहीं है, और न ही कोई उग्र धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मौलाना ने कहा कि सीएए के प्रकरण में राजनीतिक लोगों के बहकावे में मुसलमान सड़कों पर उतरे और धरना प्रदर्शन किए। घटनाएं उग्र होने पर उत्तर प्रदेश में 27 नौजवानों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों को जेल में जाना पड़ा, इसलिए अमन व शांति के साथ अपनी बात को रखें।

मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून गरीब व कमजोर मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा। इससे बच्चों को अच्छी शिक्षा, अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं की मदद हाेगी। स्कूल, कालेज, मदरसे, हास्पिटल और अनाथालय खोले जाएंगे, जिससे गरीब मुसलमानों का पिछड़ापन दूर होगा।  मौलाना ने कहा कि मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों, कब्रिस्तानों, दरगाहों को कोई खतरा नहीं है। इन धार्मिक स्थलों में हुकूमत कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इस दौरान मौलाना अनीस उर रहमान, मौलाना मुजाहिद हुसैन, रोमान अंसारी, असलम खां, काशीफल अली, फूल मियां आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Top