You are here
Home > बिहार > मधुबनी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत, हादसा कलुआही थाना क्षेत्र में

मधुबनी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो की मौत, हादसा कलुआही थाना क्षेत्र में

Share This:

मधुबनी जिले में ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। घटना कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव की है। उत्तरवारी टोला स्थित बंगला पोखरा के निकट जहीर मलमली के घर से मुख्य सड़क से मोहम्मद नजमी के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क में मो. रजी अहमद के घर के निकट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ईंट लोड कर रहा था।
बता दें कि उसी समय पीसीसी ढलाई सड़क धंस गई, जिससे ट्रैक्टर पोखरे में पलट गया। जो करीब 10 फीट गड्ढे में जा गिरा। बगल चलते राहगीर मलमल निवासी मो. खलील का दामाद मो. आलम (45) जो रहिका थाना के लखसारी निवासी और उसका पोता शकीर (10) की मौत हो गई। मृतक दो दिन पूर्व अपने ससुराल मलमल आया था।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कलुआही थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सीओ मुकेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर उपस्थित सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। समझाने के बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा रहा है। शव को मृतक के परिजन अपने साथ अपने घर ले गए। जहां कफन-दफन की प्रतिक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Top