
बस्ती (यूपी)
जनपद में सरेराह लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदाते कम नही हो रही. शहर के एक डॉक्टर के क्लीनिक में ईलाज कराने आई दो महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. इसके बाद महिला के पति ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कंपाउंडर की जमकर धुनाई की. दरअसल दांत के ईलाज के लिए जनपद के कटरा पानी की टंकी चौराहे के पास डॉक्टर पीएन पांडेय के क्लीनिक में एक महिला अपनी सहेली के साथ पहुंची थी. महिला का आरोप है कि इस दौरान चेकअप के नाम पर वहां मौजूद कंपाउंडर ने उनके साथ अश्लील हरकत की. लोक लाज के भय से वह क्लीनिक मे किसी प्रकार का विरोध नही जताई.
Video Player
00:00
00:00
महिला ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होने ये बात अपने पति को बताई. वहीं घटना की जानकारी के बाद डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे पीड़ित के पति ने कंपाउंडर की जमकर धुनाइ की. कंपाउंडर अखिलेश मिश्रा जब तक कोई सफाई दे पाता पीडित महिला का पति कंपाउंडर पर थप्पडो की बरसात करने लगा. वहां मौजूद डाक्टर पीएन पांडे बीचबचाव का प्रयास किये मगर गलती का अहसास होने पर वे भी पीछे हट गये. लोगो के बीच चर्चा है कि अखिलेश ईलाज के नाम पर आये दिन इस तरह की अश्लील हरकत करता है. मगर कभी उसकी यह करतूत समाज के सामने नही आई. इस बार दो महिलायें जब इस क्लीनिक मे आई तो दोनो ही महिलाओ के साथ कंपाउंडर ने उनके साथ गलत हरकत की. बहरहाल एक डाक्टर की क्लीनिक में सरेआम कंपाउंडर की पिटाई का विडियो तेजी से वायरल होने लगा और क्लीनिक के अंदर चल रहे गंदी हरकत के बारे मे सभी को पता लग गया.
हिंद न्यूज टीवी से
रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी