You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सहारनपुरः दो पक्षों में चली गोलियां, बच्चा घायल

सहारनपुरः दो पक्षों में चली गोलियां, बच्चा घायल

सहारनपुरः दो पक्षों में चली गोलियां, बच्चा घायल

Share This:

सहारनपुर कई सालों से  चली आ रही  पुरानी रंजिस खत्म  होने का  नाम नहीं ले रही है, जिसमें दोनों परिवारों के बीच कल रात भी लाठी डंडे तो चले ही साथ ही दोनों पक्षों  में  गोलीयां  भी चलीं जिस कारण गांव में अफरा तफरी मच गई,  जिसमें वहां से गुजर रहे छोटे बच्चे को गोली सिर में  जा लगी,  गोली लगने से परेशान बच्चे के परिजनों ने बच्चे को आनन फानन में जिला अस्पातल पहुंचाया,  आपको बता दें कि ये  घटना सहारनपुर के थाना देवबन्द ग्राम अम्हेटा में दो पक्षों के झगडे में चली गोलीयों में एक गोली वहां से गुजर रहे, बच्चे के सिर में जा लगी, जहां उस बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं एस पी ग्रामीण विध्या सागर ने बताया कि झगड़े के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है, और अभी बाकी लोगों पर भी कारवाही की जा रही है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिन्दर कल्यान

Leave a Reply