You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तरप्रदेश :अस्पताल में मरीजों को स्टेचर पर ले जाते परिजन

उत्तरप्रदेश :अस्पताल में मरीजों को स्टेचर पर ले जाते परिजन

अस्पताल में मरीजों को स्टेचर पर ले जाते परिजन

Share This:

सरकार भले ही स्वास्थ सेवाओं और सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करती हो, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है, आपको बता दें कि यूपी के जिले सहारनपुर  के अस्पताल में वॉर्ड बॉय होते हुए भी परिजन ही मरीजों को स्टेचर पर डालकर अस्पताल में लाते और ले जाते  हैं | वहीं जब इस बारे में मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, यहां कोई स्वस्थ्य सुविधा नहीं मिलती, हमें अपने आप ही सब करना पड़ता हैं |

उन्होनें यह भी बताया कि, इस अस्पताल में एम्बुलेंस की सेवा भी नहीं मिलती, अगर एंबुलेंस की सेवा अस्पताल देती है तो उसके एवज में पैसों की मांग करती है । तो वहीं अस्पताल में एक ऐसी महिला मरीज मिली जिसे स्टेचर पर भी नहीं लेटाया गया था | अस्पताल में इलाज के लिए आये लोग ही उसकी सहायता करते दिखाई दिए | अस्पताल की ऐसी हालत को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, यहां मरीजों को कैसी सुविधाएं दी जाती है|

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिन्दर कल्याण

Leave a Reply