You are here
Home > slider > पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वैज्ञानिकों को किया याद

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वैज्ञानिकों को किया याद

Share This:

आकाशवाणी पर प्रकाशित किया जाने वाला पीएम मोदी ने कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने भारत के नागरिको को संबोधित करते हुए वैज्ञानिकों को याद किया और रोजगार की बात करते हुए उन्होने कहा कि गोबर और कचरे को आय का जरिया बनाएं  पीएम ने “गोबर धन योजना” का नाम देते हुए इस योजना के तहत  ग्रामीण भारत में किसानों,  बहनो -भाईयों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वो गोबर  और कचरे को वेस्ट के रुप में नहीं बल्कि आय के स्रोत के रुप में देखे  पीएम ने कहा कि गोबर धन योजना को  सुचारु व्यवस्था के लिए आयनलाइन ट्रेडिंग प्लेटर्फाम भी बनाया जाएगा

Leave a Reply