You are here
Home > Rashi > अरुणाचल और उत्तराखंड के जनजातीय छात्रों ने मनाया हरेला, प्रसिद्ध उद्योगपति मनु कोछर और पूर्व सांसद तरुण विजय ने लगाए फलदार पौधे

अरुणाचल और उत्तराखंड के जनजातीय छात्रों ने मनाया हरेला, प्रसिद्ध उद्योगपति मनु कोछर और पूर्व सांसद तरुण विजय ने लगाए फलदार पौधे

Share This:

अरुणाचल और उत्तराखंड के जनजातीय छात्रों ने मनाया हरेल

Naresh Tomar (देहरादून):—– आज हरेला पर्व पर जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल झाझरा में आम जामुन अमरूद आदि के ढाईं सौ वृक्ष लगाए गए. अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर तथा उत्तराखंड के पर्वतीय जनजातीय छात्रों के साथ प्रमुख उद्योगपति श्री मनु कोछर और पूर्व सांसद श्री तरुण विजय ने हरेला पर्व का शुभारम्भ किया.

Harela

श्री कोछर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और पर्यावरण की रक्षा का मंत्र बचपन देव ही सीखना चाहिए. उन्होंने योजना बनाकर अपने सपने साकार करने का आह्वान किया. श्री तरुण विजय ने हरेला को हिंदू जीवन मूल्यों के जागरण का हरित पर्व बताते हुए दृढ़ता से अपनी धर्म रक्षा का आह्वान किया.

Leave a Reply

Top