You are here
Home > अन्य > युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने (B K U) तोमर का विस्तार करते हुए लोगों को यूनियन की सदस्यता दिलाई

युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने (B K U) तोमर का विस्तार करते हुए लोगों को यूनियन की सदस्यता दिलाई

Share This:

भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक मीटिंग युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में की गई राजू वाला बाग मवाना में की गई. जिसमें मजदूर वह किसानों की विभिन्न समस्याएं सुनी.

जिसमें मुख्य समस्या कुड़ी कमालपुर वाला मार्ग है मिल के अंदर से रोड पर पानी 24 घंटे चलता रहता है. जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका रहती है. युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा ने सभी समस्याओं का जल्दी-जल्दी समाधान का आश्वासन दिया.


जिसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए तहसील अध्यक्ष मवाना सोनवीर सिंह गुर्जर ने कई लोगों को यूनियन की सदस्यता दिलाई.जिसमें रामपाल सिंह, भीकम सिंह संजय सिंह, हरपाल सिंह, अलाउद्दीन, रामस्वरूप, आदि ने यूनियन की सदस्यता दिलाई गई.

इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा व सोनवीर सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष महोदय गांव अध्यक्ष कुड़ी कमालपुर राजवीर सिंह विजय पाल सिंह साहिल आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Top