You are here
Home > अन्य > बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचाये साथ ही दिखावटी खर्चों पर अँकुश एवं नशाबंदी पर मंथन हुआ :- जाट समाज

बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचाये साथ ही दिखावटी खर्चों पर अँकुश एवं नशाबंदी पर मंथन हुआ :- जाट समाज

Share This:

बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचाये:- जाट समाज
राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ की बैठक जाट धर्मशाला शनि महाराज का स्थान आली त. कपासन जिला चित्तौड़गढ़ में संरक्षक श्रीमान डालचन्द डूकिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि शँकर लाल कुड़ी थे। विशिष्ट अतिथ भवानीराम नागा, मांगीलाल सरुडियाँ, जगदीश चंद्र सरपंच, गंगरार अध्यक्ष, शिक्षाविद भैरूलाल कँदोलिया थे।

बैठक में सामूहिक विवाह, बालिका शिक्षा, कपडोँ के लेन-देन पर रोक, दिखावटी खर्चों पर अँकुश एवं नशाबंदी पर मंथन हुआ।

महामंत्री तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए अपने सभी विवाद जाजम पर ही हल करने की अपील की। बैठक में एक आपसी विवाद समझाइश से हल हुआ। मांगीलाल, अंबालाल, गोपी लाल, लोभ चंद आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Top